नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में 42 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर प्रोटियाज ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 168 रन बनाए और इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 143 रन की बना पाई और उसे 25 रन से हार मिली। डीकॉक ने अपनी इस पारी के दम पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। आपको बता दें कि, डिकॉक आइपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करते हैं।
डीकॉक ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा
डीकॉक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 49 पारियों में अपने 1500 रन पूरे किए और भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 50 पारियों में ये कमाल किया था। इस मामले में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 44 पारियों में 1500 रन पूरे किए थे।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे तेज 1500 रन पूरे करने वाले टॉप 7 बल्लेबाज-
44 इनिंग- क्रिस गेल
45 इनिंग- आरोन फिंच
46 इनिंग- मार्टिन गप्टिल
49 इनिंग- क्विंटन डिकॉक
50 इनिंग- रोहित शर्मा
51 इनिंग- मो. शहजाद
56 इनिंग- डेविड वार्नर
डीकॉक ने मार्टिन गप्टिल और मो. शहजाद की बराबरी की
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डीकॉक ने अपने 52 पारियों में 1500 रन पूरे किए और मो. शहजाद और मार्टिन गप्टिल की बराबरी कर दी। इन दोनों ने भी 52-52 पारियों में अपने 1500 रन पूरे किए थे। टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1500 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है। उन्होंने सिर्फ 39 पारियों में ये कमाल किया था।
T20I में सबसे कम पारियों में 1500 रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज-
39- विराट कोहली
39- बाबर आजम
39- आरोन फिंच
39- केएल राहुल
44- क्रिस गेल
49- ब्रेंडन मैकुलम
50- फॉफ डुप्लेसिस
52- क्विंटन डीकॉक
52- मो. शहजाद
52- मार्टिन गप्टिल
मो. शहजाद को डीकॉक ने पीछे छोड़ा
डीकॉक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर सबसे कम पारियों में 1500 रन पूरे करने का कमाल किया। उन्होंने 51 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की तो वहीं मो. शहजाद को पीछे छोड़ा जिन्होंने 52 पारियों में ये कमाल किया था।
टी20 इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर सबसे कम पारियों में 1500 रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज
51- डीकॉक
52- मो. शहजाद
57- जोस बटलर
81- MS Dhoni
प्रोटियाज के लिए T20I में लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने डीकॉक
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार तीन मैचों में अर्धशतक लगाने के मामले में डीकॉ तीसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले हाशिम अमला और मार्करम ने ये कमाल किया है।
T20I में साउथ अफ्रीका की तरफ से तीन लगातार अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज-
हाशिम अमला- (2016)
एडेन मार्करम- (2021)
डीकॉक- (2021)
डीकॉक ने संगकारा को पीछे छोड़ा
डीकॉक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 9वीं बार बतौर विकेटकीपर किसी मैच में 50 रन से ज्यादा की पारी खेली और इस मामले में कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 8 बार ये कमाल किया था। इस मामले में जोस बटलर पहले नंबर पर हैं।
T20I में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले बल्लेबाज-
13 – जोस बटलर
13 – मो. शहजाद
10 – ब्रैंडन मैकुलम
9 – डीकॉक
8 – कुमार संगकारा
T20I में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा पारियों में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
18- मो. शहजाद
15- डीकॉक
14- कुमार संगकारा
13- जोस बटलर
10-ब्रैंडन मैकुलम
08- मुश्फिकुर रहीम
T20I में बतौर विकेटकीपर 50 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1485 रन- डीकॉक
1462 रन- मो. शहजाद
1325 रन- कुमार संगकारा
1270 रन- जोस बटलर
901 रन- MS Dhoni
749 रन- मुश्फिकुर रहीम
636 रन- दिनेश रामदीन