कोरबा । राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा कि सभी क्षेत्रों में विभिन्न वर्गों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इस इरादे से आवश्यक काम किये जा रहे हैं। अग्रसेन कॉलेज में छात्राओं की खेल प्रतियोगिताओं के लिए अधोसंरचना तैयार की जा रही है। अभ्यास के लिए डोम भी विकसित होगा।
18 लाख रुपए की राशि विधायक मद से इन कार्यों पर खर्च की जानी है। सोमवार को कॉलेज परिसर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर तरफ जोर दिया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत उनकी शिक्षा एक आवश्यक तत्व है। इसके माध्यम से उनके कौशल विकास की बुनियाद को और मजबूती दी जा सकती है। बालिकाओं के पढऩे-लिखने का मतलब यही है कि वे एक बड़े हिस्से को सुशिक्षित और सुसंस्कृत कर सकती हैं। श्री अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र कोरबा के अंतर्गत विशेष तौर पर शिक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों पर रोशनी डाली। लगभग 7 करोड़ की लागत से कोरबा के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के नवनिर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में जारी कार्यों की जानकारी उन्होंने दी। बताया गया कि अग्रसेन कन्या महाविद्यालय का स्तर शुरू से अच्छा रहा है। यहां से संबधित आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए निरंतर कोशिश की जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यादायिनी सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। संस्था के पदाधिकारी राजेंद्र अग्रवाल, जयराम बंसल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, सत्यनारायण बुधिया, बजरंग अग्रवाल, आशीष खेता, संजय बुधिया, नरेश गोपालपुरिया, शिव अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, भगवान दास अग्रवाल, हरस्वरूप अग्रवाल, राज अग्रवाल ने मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल का स्वागत किया। महापौर राजकिशोर प्रसाद और सभापति श्यामसुंदर सोनी ने भी अपनी बात रखी। प्राचार्य वाय.के.सिंह ने प्रतिवेदन पढ़ा। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, सपना चौहान, संतोष राठौर, एस.मूर्ति, नंदकिशोर अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, विमल जाजोदिया, विश्वनाथ गोपालपुरिया, सुभाष अग्रवाल, जे.पी. अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मुकेश गोयल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, पवन अग्रवाल, एस.के.अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, बजरंग केडिया, उमा बंसल, भगवती अग्रवाल, रामसेवक अग्रवाल, छेदीलाल अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, मोहन अग्रवाल सहित विद्यार्थीगण मौजूद रहे।