काँकेर/ शासकीय इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय काँकेर के राष्ट्रीय सेवा योजना और यूनीसेफ ब्लू ब्रिगेड के स्वयंसेवकों ने प्राचार्य डॉ.सी.आर.पटेल के निर्देशन में पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में प्रथम दिवस 31 जनवरी ‘पोलियो रविवार’ को अपने नजदीकी बूथ में जाकर टीकाकरण दिवस के सुचारू संचालन में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सहयोग किया । कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अजय कुमार पटेल ने बताया कि पल्स अभियान एक ही बार में पूरी आबादी को वैक्सीन की एक ‘पल्स’ देने का प्रयास करता है। वर्तमान में अन्य देशों से पोलियो वायरस के खिलाफ भारत का एकमात्र बचाव इसका सशक्त और सुस्पष्ट, शत प्र तिशत टीकाकरण कार्यक्रम है। देश को पोलियो मुक्त करने के सरकार के प्रयासों में 5 साल से कम उम्र के 17 करोड़ बच्चों को पोलियो की बूंदें दी जाएंगी । रासेयो और यूनीसेफ ब्लू ब्रिगेड के ग्रुप लीडर वालंटियर्स कीर्ति कुंजाम बोरगांव, आकांक्षा नागदौने व मीनाक्षी जैन ग्राम बागोड़, भाषिता साहू श्रीरामनागर काँकेर, लक्ष्मी कोर्राम ग्राम डोमाहर्रा इत्यादि कार्यक्रम के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान में निःस्वार्थ सहयोग कर रहे हैं । रासेयो स्वयंसेवक कु.हीना साहू और कीर्तिका साहू द्वारा महाविद्यालय की तरफ से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आज पल्स पोलियो अभियान में सहयोग प्रदान करने एवं सेवा का मौका देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।