आलीशान मैरिज पैलेस, फिर पति ने ट्रेन से कटकर दे दी जान….

रायपुर 6 जुलाई 2021। राजधानी में डाकघर में अलग अलग योजनोओं में पैसा इन्वेस्ट करने के नाम पर ढ़ाई करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में सरस्वती नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़त की शिकायत के बाद मामले की जांच मे पुलिस जुट गयी है।
घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के ब्राहाम्ण पारा की है। पीड़ित प्रदीप शर्मा जो कि एडवोकेट भी है, उनकी शिकायत के मुताबिक… 2015 में उनके रिश्तेदार भूपेद्र पांडे और उनकी पत्नी आकांशा पांडे ने डाॅक घर में सेविंग एकाउंट, फिक्स डिपाॅजित और एमआईएस खाता खोलने पर अधिक ब्याज मिलने का झांसा दिया। चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर प्रदीप शर्मा और उनके परिवार के 10 से 12 लोगों ने अपने अपने नाम से खाता खुलवा कर लाखों रूपए जमा कर दिये। ऐसे ही पांच साल बीत गये। इसके बाद जब जमा हुये रूपयों में पीड़ितों को ना ही ब्याज मिला और न ही जमा हुई रकम की राशी तो सभी पीड़ितों ने रविशंकर शुक्ल स्थित डाकघर में जाकर इस बारे में जानकारी ली। डाॅक घर में पूछताछ पर पता चला कि, उन्होंने जो खाता खुलवाया वो तो दरअसल फर्जी था, और जिनके नाम डाकघर के पासबुक में हैं, उनके खाते में तो कोई भी रकम अबतक के जमा नहीं की गयी। साथ ही कईयों के तो नाम भी डाक घर के खाते में नहीं खुले है। इस जानकारी के बाद सभी ने खुद को ठगा हुआ महसूस कर इसकी शिकायत सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराई है।
इधर पता चला हैं कि, आरोपी भूपेंद्र ने अपने नाम पर बिलासपुर में आलीशान मैरिज पैलेस भी बना रखा है। फिलहाल जानकारी मिली हैं कि कुछ समय पहले ही भूपेंद्र पांडे ने बिलासपुर के उसलापुर रेल्वे स्टेशन के पास ट्रेन में कटकर आत्महत्या कर ली थी।
वहीं इस संबंध में सरस्वती नगर टीआई गौतम गावड़े ने बताया कि, सोमवार को इसकी शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के बाद पुलिस ने भूपेन्द्र पांडे, पत्नी आकांक्षा पांडे सहत अन्य के खिलाफ 120बी, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।