कोरबा (पाली):- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आह्वान पर 23 जून से 6 जुलाई तक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम पूरे जिले में चल रहा है इसी कड़ी में भाजपा मंडलअनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत द्वारा ग्राम पंचायत (लाफा) नगोई  के स्कूल परिसर , पंचायत भवन, खेल मैदान आदि जगहों पर फलदार एवं छाया दार पौधों का रोपण किया गया,इस अवसर पर भाजपा मंडल अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत, जयपाल सिंह सरपंच, सिंघीराम पंच, स्वरूप सिंह पंच लव कुमार पैकरा पंच,  फिरतूराम प्रजापति, विजयपाल सिंह, गुलाब सिंह, बृजपाल सिंह, सोहित सिंह, दिलभूषण रामसाय आदि अन्य जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर लगभग 40 से 50 विभिन्न प्रजाति के पौधे फलदार  व  छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया और वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया। विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाई गई। जगत जी के द्वारा कहा  गया कि पौधारोपण से होगा पर्यावरण संरक्षण , अभी हाल ही में पाली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत एसईसीएल , नेशनल हाईवे रोड , पोड़ी रोड निर्माण पर विभिन्न वृक्षो को काटकर धराशाई कर दिया गया। अगर इसी तरह पेड़ो की कटाई होती रही व पोधे नहीं लगाएं गए तो आने वाले समय में पेड़ पौधे नहीं बच पाएंगे ।इस कारण हम क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक पौधा लगाकर उसे सहेज कर अपने एवं अपने क्षेत्र की पर्यावरण की बचाव करनी चाहिए।