भोपाल। मोदी मंत्रीमंडल में शामिल होने के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार के ऊपर हमला बोल दिया। सिंधिया ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर उन्हें घेरा। केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद जिसने भी ज्योतिरादित्य का यह रुप फिर से देखा वो भौंचक्का रह गया। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि अचानक सिंधिया को हो क्या गया.. केन्द्र में मंत्री बनने के बाद महाराज का यह कैसा रुप।

दरअसल सिंधिया के मोदी मंत्री मंडल में शामिल होने के साथ ही उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया। हैकर ने सिंधिया के पेज पर उनके वो पुराने भाषण के वीडियो अपलोड कर दिये जो कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ दिया था।

बताया जा रहा है कि सिंधिया का फेसबुक पेज रात में लगभग 1 बजे हैक किया गया। समर्थकों ने सुबह 6ः15 बजे सिंधिया को कॉल कर इसकी जानकारी दी। जानकारी लगते ही सिंधिया ने एक्सपर्ट से अकाउंट का रिकवर कराया।

जानकारी के मुताबिक अकाउंट रिकवर होने की वजह से सिंधिया ने पुलिस में अभी इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लेकिन माना जा रहा है कि सिंधिया की इमेज धूमिल करने के लिए ही ये किसी की शरारत थी।