नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) ने भले ही मुंबई इंडियंस को एक के बाद एक दो खिताब जीतते हुए देखा हो, लेकिन जहां तक प्रति सीजन जीत प्रतिशत का सवाल है, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) अभी भी शीर्ष पर बनी हुई है। सीएसके की इस सफलता का पूरा योगदान महेंद्र सिंह धौनी को जाता है जो ना सिर्फ बेजोड़ कप्तान हैं बल्कि बेहतरीन फिनिशर व विकेटकीपरों में से एक हैं। मुंबई ने अब तक पांच खिताब जीते हैं तो वहीं सीएसके ने भी तीन खिताब धौनी की कप्तानी में हासिल किए हैं, लेकिन इन सबके बावजूद माही को सूर्यकुमार यादव ने अपनी आइपीएल प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।
सूर्यकुमार यादव ने क्रिकबज पर हर्षा भोगले से बात की और इस दौरान उनसे कहा गया कि वो आइपीएल की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन का चयन करें, लेकिन इसमें दो शर्त भी रखा गया। उनसे कहा गया कि, वो जिस प्लेइंग इलेवन का चयन करेंगे उसमें खुद को भी रखेंगे साथ ही उन्हें अपनी इस टीम में मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ियों को शामिल करना होगा। इसके बाद सूर्यकुमार ने इस दोनों शर्तों को पूरा करते हुए अपनी ऑल-टाइम फेवरेट आइपीएल प्लेइंग इलेवन का चयन किया।
सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम में बतौर ओपनर जोस बटलर और रोहित शर्मा को शामिल किया तो वहीं तीसरे नंबर पर उन्होंने विराट कोहली को रखा। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने खुद को रखा तो वहीं पांचवें नंबर के लिए एबी डिविलियर्स को टीम में रखा। छठे व सातवें नंबर के लिए उन्होंने दो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और आंद्रे रसेल का चयन किया तो वहीं आठवें नंबर पर भी उन्होंने स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम में जगह दी। वहीं बतौर शुद्ध स्पिनर उन्होंने अपनी टीम में राशिद खान को जगह दी तो वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह और मो. शमी का चयन किया।
सूर्यकुमार यादव की ऑल-टाइम आइपीएल प्लेइंग इलेवन-
जोस बटलर (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल, रवींद्र जडेजा, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी।