साढ़े चार लाख से ज्यादा की नगदी भी जब्त…

बिलासपुर 13 जुलाई 2021। देर रात सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक होटल से छह सटोरियों को करोड़ों की सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चार लाख 57 हजार से ज्यादा की नगदी भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोग शामिल है।
दरसअल बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि, महाराष्ट्र पासिंग नंबर की एक कार बस स्टैंड उदय होटल के पास खड़ी है। साथ ही कार सवार सभी युवक उदय होटल में ही ठहरे हुए हैं और उनके द्वारा करोड़ों का सट्टा भी खिलाया जा रहा है। मुख़बिर से मिली इस सूचना के बाद बिलासपुर एसएसपी दीपक झा ने एडिशनल एसपी उमेश कश्यप और कोतवाली एडिशनल एसपी निमेष बरैया को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एएसपी निमेष बारिया के नेतृत्व में सिरगिट्टी पुलिस ने उदय होटल में छापामार कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को सट्टापट्टी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

वहीं इस संबंध में कोतवाली एडिशनल एसपी निमेष बारिया ने NPG को बताया कि, छह आरोपियों को गिरफ्तार किए गया है। आरोपियों के पास से साढ़े चार लाख से ज्यादा की नगदी भी जब्त की गई है। साथ ही छह मोबाइल, एक कार, करोड़ों की सट्टापट्टी और साढ़े चार लाख से ज्यादा की नगदी भी मिली है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई सिरगिट्टी थाने में की गई है।