लंदन। इंग्लैंड में अगले सप्ताह से क्रिकेट का नया अवतार शुरू होने वाला है। जी हां, इंग्लैंड की सरजमीं पर टी10 या टी20 क्रिकेट की नहीं, बल्कि 100 गेंद वाले टूर्नामेंट की नींव रखी जा रही है, जिसका पहला सीजन 21 जुलाई से शुरू होना है। इस टूर्नामेंट का नाम द हंड्रेड रखा गया है, जिसके नियम तैयार हो गए हैं और अब उन्हें सार्वजनिक भी कर दिया गया है। इस लीग में काफी कुछ बदला हुआ नजर आएगा।

इस मैच की प्रत्येक पारी को 100 गेंदों तक सीमित रखा गया है, जबकि द हंड्रेड के पहले सत्र में पांच गेंदों का ओवर होगा। हालांकि, गेंदबाज लगातार दस गेंद भी फेंक सकता है, लेकिन पांच गेंद होने यानी ओवर पूरा होने पर अंपायर अपने पास मौजूद सफेद कार्ड को ऊपर उठाकर संकेत देगा कि गेंदबाज के कोटे की पांच गेंद हो चुकी हैं। इसके अलावा पावरप्ले 25 गेंदों को होगा, जिस दौरान सिर्फ दो खिलाड़ी 20 गज के घेरे के बाहर रह सकेंगे।

इसके बाद क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम दो मिनट का स्ट्रैटेजिग टाइमआउट के लिए कह सकेंगी और पारी के दौरान कभी भी इसे ले सकेंगी। हालांकि, यह अनिवार्य नहीं होगा, लेकिन बल्लेबाजी करने वाली टीम इसके लिए नहीं कह सकेगी। वहीं, टॉस डीजे स्टैंड पर होगा। इंग्लैंड और क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को द हंड्रेड के आयोजन के लिए नियमों की जानकारी दी। साथ ही इंग्लैंड में पहली बार घरेलू क्रिकेट में डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा।

द हंड्रेड लीग में एक गेंदबाज को अधिकतम 20 गेंद फेंकने की अनुमति होगी, जिसमें वह चार बार में पांच-पांच गेंदें फेंक सकेगा या फिर दो बार 10-10 गेंदें कर सकेगा। लगातार दस गेंद फेंकने का फैसला फील्डिंग टीम के कप्तान को लेना होगा। मैचों के दौरान दोनों पारियों में अलग-अलग सफेद कूकाबुरा गेंदों का इस्तेमाल होगा और एक छोर से एक बार में 10 गेंदें फेंकी जाएंगी, जिन्हें पांच-पांच के दो भागों में भी किया जा सकेगा। नो बॉल के लिए दो रन रखे गए हैं।