नई दिल्ली। दिल्‍ली में भी आखिरकार मानसून ने दस्‍तक दे दी है और दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों को चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिली है। आज भी राजधानी में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो दो दिन बाद बारिश का दौर और जोर पकड़ेगा। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भी भारी बारिश होने की चेतावनी है। पंजाब में मानसून सक्रिय हो गया है। अगले दो दिन भी छाए रहेंगे बादल। जम्मू कश्मीर में बुधवार को गरज के साथ हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन बाद मौसम फिर करवट बदल सकता है।