30 वर्षीय दिलेश अब तक 900 सांपो का कर चुका है सफल रेस्क्यू
कोरबा/पाली:- विश्व सर्प दिवस के अवसर पर नगर के एक सादे कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक,पत्रकार,पुलिस एवं समाजसेवी लोगों ने स्नेक कैचर दिलेश कोशरिया का साल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
दिलेश कोशरिया विखं.लोरमी अंतर्गत ग्राम चिल्पीबांगला का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में पाली जनपद कार्यालय में भृत्य के पद पर पदस्थ होने के कारण पाली में ही निवास करता है, 30 वर्षीय दिलेश कोसरिया बचपन से ही सर्प पकड़ने का शौकीन था गांव में कहीं भी साफ दिखता या खबर मिलती वह भागकर पहुंच जाता और कोई सर्प को मार डाले उससे पहले ही सावधानीपूर्वक उसे पकड़ कर जंगल में छोड़ा आता था। धीरे-धीरे यह उसका जुनून बन गया आज अपनी कर्मभूमि शासकीय सेवा के साथ दिलेश सफल स्नेक कैचर के रूप में पाली एवं आसपास के क्षेत्रों में पहचाना जाता है,दिलेश ने अब तक 900 से भी अधिक विभिन्न जहरीले सांपों का सफल रेस्क्यू किया है जिसमें करें धमना,डोमी,अहिराज सहित अन्य सांपों की प्रजाति शामिल है।दिनेश कोसरिया का कहना है कि यदि किसी के घर दुकान अथवा बाहर मोहल्ले में किसी भी प्रकार का सर्प दिखे तो उसे छेड़े वा मारे नहीं बल्कि उनके मोबाइल नंबर 9977218352 पर मुझे सूचित करें .. ताकि सांप को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ते हुए आमजन के मन से सर्प के डसने का उपजे भय को दूर किया जा सके। इस सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधान आरक्षक थाना पाली अश्वनी निरंकारी, समाजसेवी नंदू नवलानी, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता,शीलवंत लाल,राठौर गुरुजी,पत्रकार कमल वैष्णव,दीपक शर्मा,विक्की अग्रवाल,मुकेश कौशिक,विभु कश्यप,नीलेश गुप्ता,मनीष जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।