नहीं तो आपको भी लगेगी ‘पुलिस की नोटिस’ से चपत

यदि आप Porn देखने के आदी है, तो संभव है कि आपको कथित पुलिस का एक नोटिस आएं. हालांकि ये नोटिस इन दिनों खूब चर्चा में है. संभव है कि यदि आप भी पोर्न देखते है तो ऐसा नोटिस आपको भी मिले.

यदि मिले तो इसमें लिखा हो सकता है कि ‘आप Porn वीडियो देखते हैं, इसलिए आपको 3000 रुपए जुर्माना देना होगा.’

कुछ इसी तरह का नोटिस देखकर लोगों को चकमा देने वाला एक गिरोह राजधानी में इन दिनों सक्रिय है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ऐसे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को पोर्न देखने के नाम पर फर्जी तरीके से धमका कर उनसे पैसे वसूलते थे.

साइबर धोखाधड़ी के इस अजीबो-गरीब मामले का आज दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि इन तीनों आरोपियों ने कम से कम 1000 लोगों को ऐसे धमकी भरे नोटिस भेजे, जिनमें पॉर्न वीडियो देखने के नाम पर फर्जी तरीके से जुर्माना वसूला गया.

कैसे आ रहा ये नोटिस

जब इंटरनेट पर Porn सर्च किया जा रहा है, तो ब्राउजर में एक पॉपअप के साथ ‘पुलिस का नोटिस’ आ रहा है. इसमें लिखा होता है- ‘आप पोर्न देख रहे हैं, ये एक अपराध है, 3000 रुपया जुर्माना भरना होगा, वरना आपका कम्प्यूटर ब्लॉक हो जाएगा.’

दिल्ली पुलिस को इस फर्जी नोटिस की जानकारी सोशल मीडिया से मिली. फिर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया गया. इसके बाद जांच के दौरान ही लोकल मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया गया.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस सायबर सेल ने इस मामले में गैब्रियल जेम्स और राम सेलवन को चेन्नई से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा धिनुषनाथ को त्रिची से गिरफ्तार किया है. धिनुषनाथ का भाई कम्बोडिया में रहता है और वहीं से बैठकर ही आरोपियों को टेक्निकल सपोर्ट दे रहा था. पुलिस आगे की तफ्तीश कर रही है.