जांजगीर-चाम्पा/मुलमुला।

शार्टकट तरीके से पैसे डबल करने के चक्कर में एक बार फिर से मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव का युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। इस बार ठग ने पीड़ित से शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर 67 हजार रुपए की ठगी की है। नरियरा निवासी युवक बलरामपुरी गोस्वामी के मोबाइल पर वर्ष 2019 में शेयर मार्केट पैसा इनवेस्ट करने के लिए ट्रेनिंग देने के नाम पर फ़ोन आया। कोर्स सिखाने के एवज में 55 सौ रुपये मांगे जिसे युवक ने अपने वाट्स एप में आए लिंक के माध्यम से शुल्क जमा कर दिया और कुछ दिनों तक ठग के द्वारा युवक को प्रशिक्षण भी दिया गया। ऐसा कर ठग ने धीरे धीरे पीड़ित को अपने झांसे में लिया और शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर 25 हजार और लिए । राशि जमा करने के चार दिन बाद ठग ने 1 लाख रुपये से मुनाफा होने की बात कही और 38551 रुपये जमा करने पीड़ित को कहा।

तब युवक ने प्रॉफिट के लालच में पैसे जमा कर दिए और शेयर से प्रॉफिट हुए रकम पाने पीड़ित अपने मोबाइल पर आए हुए नंबर पर फोन लगाने लगा। और फिर ठग उसे पैसा के लिए घुमाते रहे । मुनाफे की रकम डेढ़ साल बीत जाने के बाद न मिलने पर पीड़ित ने मुलमुला थाना में इसकी शिकायत की है। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।