कोरबा (पाली)। पंचायत राज मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के लिए मॉडल नागरिक चार्टर निर्माण हेतु ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत भवन बुड़बुड़ में किया गया।आधुनिकता के दौर में सूचना प्रणाली को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार का अभिनव पहल के तहत ग्राम पंचायत भवन बुड़बुड़ में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें पानी,रोड,व पट्टा के संबंध में पंचायत में उपस्थित ग्रामीण जन जनप्रतिनिधि अधिकारियों कर्मचारियों के बीच चर्चा परिचर्चा की गई जिसमें शासन की जन कल्याणकारी योजना में पट्टा वितरण के तहत ग्राम पंचायत के बुड़बुड़ के आश्रित मोहल्ला छिंदपारा जो कि एसईसीएल अधिग्रहित एरिया से बाहर है जिसमें ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से पट्टा के लिए फार्म जमा किए हैं जो जमा होकर अब तक आगे की कार्यवाही लंबित पड़ी हुई है उसके बारे में चर्चा की गई।एवं पूर्व में बिलासपुर कटघोरा मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे रोड काफी खराब थी बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो चुके थे एवं आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती थी जिस पर वैकल्पिक मार्ग के तहत बुडबुड के आश्रित मोहल्ला छिदपारा से होकर भारी वाहनों बस,ट्रेलर, कार मोटसाइकिलें आदि की आवाजाही लगभग 24 घंटे हो रही थी इसके कारण गांव वालों को कई प्रकार के नुकसान भी सहना पड़ा था।लेकिन वैकल्पिक मार्ग होने के कारण गांव वालों ने कभी किसी गाड़ी को आने जाने से मना नहीं किया लेकिन प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई रोड की स्थिति बरसात में काफी खराब हो गई है इस रोड में बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं इसके बारे में चर्चा की गई एवं सभी वार्डों में पानी की समस्या को लेकर बाते की गई।
जिसमें मोहन मरावी(करारोपण अधिकारी ज.प.पाली,श्रीमती रत्नाप्रभा साहू(महिला बाल विकास विभाग)श्रीमती नूपुर सिंह ठाकुर(कृषि विभाग)सरपंच श्रीमती हरेली बिंझवार,सचिव श्रीमती पूनम बैसवाड़े, ग्राम रोज़गार सहायक रतिराम यादव, आ.बा.कार्यकर्ता,मितानीन, पंचगण,व सभी वार्डो के पंचगण व ग्रामीणजन उपस्थित थे ग्राम सभा की अध्यक्षता श्री शत्रुहन सिंह बिंझवार के द्वारा की गई।