समस्या दूर करने हुई बैठक
कोरबा। एसईसीएल गेवरा में कार्यरत नए आए डम्पर ऑपरेटरों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्हें आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। डम्पर चलाने के अलावा उन्हें और भी कई काम करने होते हैं। बैठक में उनकी समस्याओं पर चर्चा करते हुए आगे की रूपरेखा तैयार की गई। कांग्रेस नेता तनवीर अहमद ने सभी डम्पर ऑपरेटरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया और कहा कि प्रबंधन के सामने इन समस्याओं को रखा जाएगा। कोरबा एरिया अध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि आवासों की समस्या पर हाउसिंग कमेटी में चर्चा की जाएगी। एक रिपोर्ट बनाकर पहले ही प्रबंधन को दे दिया जाएगा। बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष संदीप चौधरी, रामबदन पाल, महेंद्र पाल सिंह, त्रिलोक सिंह ने भी अपने-अपने सुझाव दिए और कहा कि आने वाले दिनों में इन समस्याओं को प्रबंधन दूर नहीं करता है तो आंदोलन के लिए बाध्य होना होगा।