कोरबा। जिले में बिजली बिल से जुड़ी गड़बड़ियाें की शिकायतें कम नहीं हैं। बिजली उपभोक्ता अक्सर अनाप-शनाप बिजली बिल भेजने की शिकायत करते रहे हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्राें से लेकर शहर के सभी तीनाें जाेन में बिजली के ज्यादा बिल काे लेकर शिकायते मिलती हैं। इस बीच अब राज्य बिजली नियामक आयाेग ने बिजली दराें में बढ़ाेत्तरी की है।
जिसका झटका जिले के भी 2 लाख से ज्यादा घरेलू उभाेक्ताओं पर सीधा पड़ेगा। घरेलू उभाेक्ताओं काे अब बिजली बिल पहले से ज्यादा देना पड़ेगा। घरेलू उभाेक्ताओं काे पहले जहां एक किलोवाट के कनेक्शन पर 100 यूनिट तक खपत पर 340 रुपए तक देना पड़ता था। लेकिन, अब 380 यानी 40 रुपए अधिक देना पड़ेगा। दाे किलाेवाट की श्रेणी में उभाेक्ताओं काे 200 यूनिट तक खपत पर 700 रुपए तक देना पड़ता था अब 80 रुपए ज्यादा देना पड़ेगा।
3 किलाेवाट पर 300 यूनिट तक खपत पर 1190 देना पड़ता था, अब 130 रुपए अधिक देना हाेगा। 4 किलाेवाट में 400 यूनिट पर 1680 की जगह अब 1860 रुपए तक बिल, 5 किलाेवाट श्रेणी में 500 यूनिट तक के लिए 2500 रुपए की जगह अब इसमें 270 रुपए अधिक देना हाेगा। इसी तरह अधिकतम 10 किलाेवाट के घरेलू उभाेक्ता श्रेणी के लिए 1000 यूनिट तक खपत पर 5700 रुपए दर तय था जाे अब 6390 रुपए प्रस्तावित किया गया है, इसमें 690 रुपए ज्यादा प्रस्तावित हैं।