कोरबा (पाली):- हरिहर छत्तीसगढ़ के महाअभियान के सफल क्रियान्वयन की चाहत को साकार करने, पौधा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की इच्छा से ब्याख्याता पी.के.वैष्णव के सुझाव व उत्प्रेरणा से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रयास व सहयोग से संस्था प्रमुख जी पी बंजारे,संस्था में कार्यरत व्याख्याताओं सर्वश्री पीके पाल ,रामनाथ कमल, राजू लाल चक्रधारी ,एसएल कुर्रे, महाबीर प्रसाद चंद्रा, पीके वैष्णव, राजमणि खलखो ,एनएसएस इकाई लाफा ,पूर्व उपसरपंच संजय कैवर्त लाफा द्वारा 10 नग ट्री गार्ड को पौध संरक्षण हेतु संस्था प्रमुख को सप्रेम भेंट किया ,जिसे संस्था प्रमुख ने प्राप्त कर इस पुनीत कार्य के लिए सभी व्याख्याताओं ,जनप्रतिनिधियों का सहृदयता से धन्यवाद, आभार ज्ञापित किया और कहा कि पौधा को पेड़ बनाने में यह ट्री गार्ड पौधा के लिए सुरक्षा अधिकारी बनकर कार्य को फलीभूत करेगा ,परिणाम स्वरूप पौधा को पेड़ बनाने में सहायक साबित होगा।वहीं व्याख्याताओं ने इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने के लिए अपने आप को सौभाग्यशाली बताया व अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया। ट्री गार्ड दान देने वाले व्याख्याताओं को प्रेरित करने में कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा की प्रेरणादायी ,सराहनीय भूमिका रहा।इस अवसर पर ब्याख्याता यू एस श्रीवास,बीर सिंह कंवर,गुड्डी खुटें,पदमारोहिणी, स्मिता सिंह,जगेश्वर लहरे की उपस्थिति रहा।