भूषण श्रीवास
कोरबा(पाली):-शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए नगर पंचायत पाली की शालाओं में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती सूर्य किरण तिवारी,नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा, उपाध्यक्ष विनय सोनकर,पार्षद मुकेश अग्रवाल(पिंटू),सोना ताम्रकार,बबलू पटेल,दीपक जायसवाल,रामकली मरावी आदि अन्य जनप्रतिनिधि अलग-अलग शाला में सम्मिलित होकर शाला प्रवेशीत बच्चों का गुलाल- तिलक लगाकर,मुंह मीठा करा कर स्वागत किया
जनप्रतिनिधियों ने नगर पंचायत पाली क्षेत्र के शालाओं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला,कन्या प्राथमिक शाला,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला,शासकीय हाई स्कूल आदि अन्य सरकारी एवं निजी शालाओ में शिक्षण व्यवस्था देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए पाली संकुल की शालाओं में भी विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी लाल,एबीईओ श्री मरकाम,बीआरसीसी रामगोपाल जायसवाल,संकुल समन्वयक गिरीश गौतम के निर्देश एवं मार्गदर्शन में शाला प्रवेशीत बच्चों का तिलक गुलाल लगाकर अभिनंदन किया गया।कई शालाओं में निशुल्क गणवेश एवं पुस्तकों का वितरण भी किया गया।
शालाओ में उपस्थित बच्चों को महामारी से बचाव के उपाय बताते हुए मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखने निर्देश देते हुए पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया उक्त कार्यक्रमों में शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य अभिभावक गण ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।