कोरबा (पाली):– 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर पाली ब्लॉक में विशाल आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। एक रहो संघर्ष करो आगे बढ़ो एक रहेंगे, नेक रहेंगे तब दुनिया आदिवासी का सम्मान करेंगे।यह सम्मेलन विश्व आदिवासी दिवस समारोह जय बड़ादेव शक्तिपीठ पाली में 9 अगस्त प्रातः 8 बजे से विश्व आदिवासी दिवस समारोह आयोजन की जायेगी।  प्रातः 8 बजे से पूजा एवं प्रातः 9 से 11 तक रैली प्रातः11 बजे से समाज प्रमुखों का उद्वोधन एवं बीच-बीच में छोटे-छोटे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम ,के बाद भोजन की व्यवस्था रहेगी।
जिसमें मुख्य अतिथि सेवक राम मरावी,अध्यक्षता सत्यनारायण पैकरा,विशिष्ट अतिथि रघुवीर सिंह मार्को,कौशल सिंह राज, जवाहर सिंह पैकरा,मान सिंह पैकरा ,बालाराम आर्मो , निर्मल सिंह मरकाम, परमेश्वर सिंह जगत, मनीराम मरकाम, कंचन सिंह पैकरा, प्रयाग नारायण शांडिल्य, होरीलाल बियार, अनस राम खैरवार, श्री मति हरेली बिझवार, नील सिंह तंवर, शिवनाथ सिंह अगरिया,  सुधु राम धनवार, श्रीमती जेठिया बाई संवरा, साधक दुष्यंत उइके,की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा।
जय बड़ादेव शक्तिपीठ अध्यक्ष कौशल सिंह राज एवं सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सतनारायण पैकरा के द्वारा अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में समाज के अधिकारी कर्मचारी-पदाधिकारी  एवं सदस्यो को सम्मेलन में उपस्थित होने की अपील की गई हैं ।