विकल्प के नाम पर केवल बहानेबाजी कर रही है: धरमलाल कौशिक
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार शराबबंदी के नाम पर गंभीर नहीं है. अब अध्ययन का विकल्प बताकर अब बहानेबाजी कर रही है. प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस मात्र अध्ययन का विकल्प की बात कर रही है, जो न्याय संगत नहीं है. जब भी पूर्ण शराबबंदी की बात होती है तो कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं होती है.
उन्होंने कहा कि जब पूर्ण शराबबंदी का करने का वादा अपने घोषण पत्र में शामिल किया था, लेकिन उस पर अमल नहीं किया है. जब शराबबंदी पर अंतिम फैसला लेना है तो अब कई राज्यों में अध्ययन दल भेजे की बात कही जा रही है, जिसमें सामाजिक और आर्थिक पहलुओं पर चर्चा कर प्रदेश की सरकार केवल मात्र बहानेबाजी कर रही है, जिसका कोई परिणाम नहीं आने वाला है.