रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार और स्वास्थ्य महकमे की मेहनत से प्रदेश अब धीरे-धीरे कोरोना से जंग जीतता जा रहा है. प्रदेश के दो जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कवर्धा और गौरेला-पेंड्रा मरवाही कोरोना फ्री हो गए हैं, जिले में एक भी कोरोना के मरीज नहीं रह गए हैं, जिससे स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन में उत्साह है.
मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि जिला कोरोना मुक्त हो गया है. जिला प्रशासन, स्वास्थ्य महकमा अधिकारी, जनप्रतिनिधि और जनता के मिली-जुली प्रयास से ही ये संभव हो पाया है.
मंत्री ने कहा कि जिले के कलेक्टर एसडीएम, CMHO और स्वास्थ्य वर्कर्स की मेहनत रंग लाई है. सभी ने कोरोना के खिलाफ बढ़िया काम किया है, जिससे आज जिला कोरोना मुक्त हो पाया है, लेकिन हमें अभी भी सतर्क रहना है. सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना है, ताकि कोरोना से बचे रहें.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 52 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. 78 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. जबकि 34 हजार 863 लोगों का कोरोना जांच किया गया है.