कोरबा। गंभीर हृदय रोग से जूझ रहे कोरबा ब्लॉक के गांव मदनपुर के 6 वर्षीय बालक रनवीर कुमार के लिए शासकीय योजना संजीवनी साबित हुई है। हृदय के दाहिने तरफ मस्से की समस्या से ग्रसित बालक के हृदय का सफल ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन का खर्च शासकीय योजना के तहत सरकार ने उठाया।
ऑपरेशन से हृदय में स्थित मस्से को निकाल देने से बालक को हृदय समस्याओंं से निजात मिल गई है। बालक के हृदय का ऑपरेशन डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से हुआ। बालक के हृदय के इलाज में आने वाले लाखों रुपए के खर्चे से रनवीर के पिता सरवन कुमार को राहत मिली है। शासकीय खर्च पर रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में रनवीर के हृदय का इलाज किया गया है।