जांजगीर। जन्माष्टमी पर इस बार न तो बाइक रैली निकलेगी न ही नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। काेरोना के कारण इस वर्ष भी यह दोनो कार्यक्रम नहीं होेंगे। यादव समाज के डॉक्टर प्रतीक यादव ने बताया इस बार यादव समाज द्वारा जिला मुख्यालय में 29 अगस्त को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा व दूसरे दिन 30 अगस्त को यादव समाज के विभिन्न क्षेत्रों व विधाओं के प्रतिभावान लोगों का सम्मान किया जाएगा।
वहीं संतानों की दीर्घायु के लिए महिलाओं द्वारा रखा जाने वाला व्रत खमरछठ शनिवार को मनाया जाएगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 30 अगस्त को जयंती योग में मनाया जाएगा। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और लक्ष्मीनारायण योग में 5248वां कृष्ण जन्मोत्सव मनेगा। वर्षों बाद ऐसे योग बन रहे हैं। भगवान कृष्ण का प्रकटोत्सव भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, वृषभ के चंद्रमा, सोमवार अर्धरात्रि में हुआ था। शहर के मंदिरों में अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यादव समाज अपने कार्यक्रम की तैयारी में जुटा है।
वर्षों बाद बना ऐसा योग, हरिवंश पुराण का पाठ लाभदायी
पंडिताें के अनुसार अष्टमी तिथि रात को 1 बजकर 59 मिनट तक रहेगी और रोहिणी नक्षत्र मंगलवार सुबह 9 बजकर 43 मिनट तक रहेगा। इस वर्ष कृष्ण जन्मोत्सव के समय अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र, वृषभ राशि का चंद्रमा दोनों अर्धरात्रि व्यापिनी रहेंगे। सुस्थिर, सर्वार्थ सिद्धि योग व लक्ष्मीनारायण योग इस पर्व की शोभा बढ़ाएंगे। धर्म शास्त्रों की मान्यता है कि ऐसे दुर्लभ योग वर्षों बाद आते हैं। यदि अर्धरात्रि के समय अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र प्राप्त हो तो भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करने से तीन जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं। साथ ही इस वर्ष जन्माष्टमी पर्व पर सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 6:39 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। इस साल बुध व शुक्र का पंचम भाव में दुर्लभ लक्ष्मीनारायण योग भी बना रहा है, जो इस पर्व की शोभा बढ़ाएगा। नि:संतान दंपती संतान प्राप्ति के लिए संतान गोपाल स्तोत्र, हरिवंश पुराण का पाठ करें यह विशेष फलदायी है।
पितरों योनि से मिलती है मुक्ति- उपवास का है महत्व पद्मपुराण की मान्यता है कि ऐसे दुर्लभ जयंती योग में कृष्ण जन्माष्टमी का उपवास करने से प्रेत योनि को प्राप्त हुए अपने पितरों को भी प्रेत योनि से मुक्त कर देते हैं। जयंती योग में उपवास करने का विशेष महत्व यह है कि करोड़ों यज्ञों का फल प्राप्त होता है।