मिलेंगी 251 तरह की दवाइयां; दुर्ग और जांजगीर-चांपा में सबसे ज्यादा 15-15 दुकानें
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का शुभारंभ किया। प्रदेश भर में ऐसे 84 मेडिकल स्टोर शुरू हुए हैं। इनमें सबसे अधिक 15-15 दुकानें दुर्ग और जांजगीर-चांपा जिलों में खोली गई हैं। रायपुर जिले में केवल दो दुकानें शुरू की जा सकी हैं।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभिन्न शहरों में बैठे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम लोगों से बात की। कोरबा के सुमित कुमार यादव ने बताया कि उन्हें इन मेडिकल स्टोर्स से खरीदी गई दवाइयों से 600 रुपए की बचत हुई है। बस्तर की पार्वती ने बीपी की दवा 138 रुपए की जगह 50 रुपए में मिलने की जानकारी दी।
इन जिलों में खोले गए धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर
जिला | दुकानों की संख्या |
दुर्ग | 15 |
जांजगीर-चांपा | 15 |
धमतरी, कोरबा, रायगढ़ | 6 |
राजनांदगांव | 5 |
बिलासपुर, कोण्डागांव, सुकमा और बीजापुर | 3 |
रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर और जशपुर | 2 |
महासमुंद, बलौदा बाजार-भाटापारा, गरियाबंद, बेमेतरा, कबीरधाम, सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर और दंतेवाड़ा | 1 |
रायपुर में यहां खुली है सस्ती दवा की दुकान
राजधानी रायपुर में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के अंतर्गत दो दुकानें खुली हैं। इनमें से एक मेडिकल स्टोर नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर की दुकान संख्या-2 में है। दूसरी दुकान अमलीडीह स्थित नगर निगम जोन-10 कार्यालय के सामने खोली गई है। महापौर एजाज ढेबर और कलेक्टर सौरभ कुमार ने दुकानों पर पहुंचकर वहां व्यवस्था का जायजा भी लिया।