महिला कांग्रेस ने थाने में दी शिकायत
जोधपुर। फिल्म अभिनेत्री एवं पद्मश्री कंगना राणावत के बयान को लेकर बवाल हो गया है। जोधपुर में महिला कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए इसे देशवासियों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया गया है। शुक्रवार को शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से शास्त्रीनगर थाने में कंगना राणावत और टीवी चैनल मालिक के खिलाफ आईटी एक्ट में केस दर्ज की मांग करने के साथ ही शिकायतनुमा ज्ञापन पुलिस को दिया गया है। फिलहाल केस दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस ने इस शिकायतनुमा ज्ञापन को जांच में रखा है। उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी और विधायक शहर मनीषा पवार सहित कई महिला कार्यकर्ता आज शास्त्रीनगर थाने पहुंची। उन्होंने समाचार पत्रों में छपे कंगना राणावत के उस कथन की निंदा की, जिसमें उसने एक टीवी चैनल के माध्यम से कहा था कि 15 अगस्त 1947 को भारत को जो आजादी मिली, वो आजादी नहीं भीख थी। कांग्रेस के शिकायतनुमा ज्ञापन में बताया कि कंगना के इस कथन से भारतीय संविधान का अपमान किया गया है। इससे उसकी संविधान के प्रति अनास्था झलकती है। उसने राष्ट्रप्रेम के बजाय द्वेष की भावना पैदा की है। महिल कांग्रेस ने शास्त्रीनगर थाने में इस बारे में एफ आईआर दर्ज करने को कहा है। पुलिस के अनुसार शिकायतनुमा ज्ञापन मिला है। उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की जा सकेगी। अभी इसे जांच में रखा गया है।