*मध्यप्रदेश के भाजपा सरकार आबकारी विभाग ने सरकारी राजस्व में बढ़ोत्तरी करने दिया 10 प्रतिशत छूट का आफर*
मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन के दूसरी डोज लगवाने के लिए सरकार लोगों को लगातार जागरूक कर रही है. वहीं अब मंदसौर में जिला आबकारी अधिकारी ने अनोखा आदेश निकाला है. यहां के जिला आबकारी अधिकारी ने आदेश निकाला है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है, उन्हें शराब खरीदने पर 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा. यह आदेश केवल एक दिन (24 नवंबर) के लिए ही निकाला गया है. इस दिन मध्यप्रदेश में महा-वैक्सिनेशन अभियान चलाया जाएगा. इसी को देखते हुए यह आदेश निकाला गया है.
मंदसौर जिला पीआरओ ईश्वर लाल चौहान ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी ने ये आदेश जारी किया है, जिसके तहत कोविड-19 वैक्सीनेशन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने पर देशी शराब खरीदने वालों को 10% डिस्काउंट दिया जाएगा. यह आदेश सिर्फ देशी शराब खरीदने वालों पर लागू होगा. आदेश के तहत मंदसौर शहर की 3 देशी मदिरा दुकानों पर ही यह डिस्काउंट दिया जाएगा. आदेश के तहत मंदसौर शहर की सीतामऊ फाटक, भूनिया खेड़ी और पुराना बस स्टैंड पर देसी मदिरा दुकान पर 10% की छूट प्रदान की जाएगी. इसके लिए शख्स को दोनों डोज लग जाने का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. इससे पहले खंडवा जिला आबकारी अधिकारी ने भी एक आदेश निकाला था, जिसमे कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ना लगवाने वाले को शराब नहीं देने का नियम बनाया गया था. राज्य की सरकार एक तरह से स्वास्थ्य सुधार करने सुझाव रख रही है, तो दूसरी तरफ से राज्स्व में वृद्धि करने शराब के मूल्य में आज दिनांक 24 नवंबर को एक दिन की विशेष छूट देने का प्रयोग कर रही है। सरकार का कानून चल निकला तो सम्भव है छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्यों में भी ऐसा ही आफर दिखाई दे।
लोगों को हैरान करने वाले आबकारी विभाग से निकल कर आई खबर एवं सरकार की इच्छा-शक्ति ने जनता को स्वास्थ्य सुधार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है कि अमन विरोधी ताकतों को बढ़ावा देने जा रही है,समझ से परे है।