कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से देश में अफरातफरी का माहौल तो याद होगा. इसके पीछे ऐसे महाठग हैं, जिन्होंने लालच में इंसानियत शर्मसार कर दिया. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के साइबर सेल ने ऐसे ही गैंग का पर्दाफाश किया है. जालसाजों के इस गैंग ने ऑक्सीजन सिलिंडर दिलाने के नाम पर देशभर के हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की. पुलिस ने दो महिलाओं समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 9 मोबाइल, एक लैपटॉप, 11 सिमकार्ड और 7 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. गैंग का एक सदस्य अभी भी फरार है, जिसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है.

 

ऑक्सीजन सिलिंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से देश में अफरातफरी का माहौल तो याद होगा. इसके पीछे ऐसे महाठग हैं, जिन्होंने लालच में इंसानियत शर्मसार कर दिया. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के साइबर सेल ने ऐसे ही गैंग का पर्दाफाश किया है. जालसाजों के इस गैंग ने ऑक्सीजन सिलिंडर दिलाने के नाम पर देशभर के हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की. पुलिस ने दो महिलाओं समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 9 मोबाइल, एक लैपटॉप, 11 सिमकार्ड और 7 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. गैंग का एक सदस्य अभी भी फरार है, जिसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है. Also Read – शादी-विवाह के लिए जारी हुए नए आदेश, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन पीएचडी और एमसीए डिग्रीधारी हैं गैंग के सदस्य गैंग को चलाने वाले दो मुख्य ठगों में से एक पीएचडी कर रहा है तो दूसरे ने एमसीए किया हुआ है. साइबर सेल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है क्या है मामला साइबर सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि कोरोना की सेकंड वेव के दौरान ऑक्सीजन सिलिंडर के नाम पर हुई ठगी में विनोद कुमार नामक शख्स भी शिकार हुए थे. इनकी पत्नी कोविड पॉजिटिव थीं. उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था. विनोद ने सोशल मीडिया के जरिये एक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. विनोद कुमार से खाते में 25 हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा गया, उन्होंने पैसे खाते में डाल दिए. विनोद के घर पर जल्द ही ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचाने की बात कही गयी, लेकिन सिलिंडर नहीं पहुंचा और विनोद कुमार की पत्नी की मौत हो गई. विनोद ने मामले की शिकायत पुलिस से की.