रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पिछले दिनों निजी प्रवास पर रायगढ़ पहुंचे और आयकर अधिवक्ता अमित मोदी के निवास पर पहुंचकर उनके सुपुत्र लव्य मोदी के सड़क हादसे में असामयिक दुखद निधन पर गहरा शोक जताते हुए लव्य मोदी को विनम्र श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।
इसके बाद राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल अमर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के निवास पर पहुंचे और मणिपुर हमले में शहीद हुए कर्नल विप्लव सहित उनकी धर्मपत्नी अनुजा और पुत्र अबीर त्रिपाठी के शहादत को नमन किया। शहीदों के छायांचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कर्नल विप्लव के पिता वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी एवं परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि शहीद कर्नल विप्लव और उनके परिवार के देश के लिए दिए गए बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता और पूरा राष्ट्र उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि उनके साथ साथ छत्तीसगढ़ शासन भी अपार पीडा दायक दुख की इस घड़ी में त्रिपाठी परिवार के साथ है।
इस दौरान वहां उपस्थित शहर के प्रसिद्व सामाजिक संस्था श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल से अमर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के नाम पर शहर के मिनी स्टेडियम का नामकरण करने की मांग रखी। जिसे वहां उपस्थित शहीद के परिजनों सहित सभी गणमान्य लोगों ने स्वीकार किया। जिसके बाद श्री अग्रवाल ने तत्काल इस संबंध में कलेक्टर भीम सिंह से फोन पर चर्चा करते हुए उन्हें इस संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए और शहीद परिवार के शोकाकुल सदस्यों को इस मांग पर अनिवार्य रूप से पहल करने का आश्वासन दिया। शहर के सामाजिक संस्था श्याम मंडल सहित अन्य सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों ने भी इस मांग का पूर्ण समर्थन किया है। इस दौरान वरिष्ठ कांगे्रसी नेता बालकराम पटेल, वरिष्ठ पत्रकार विजय केडिया, सुनील लेन्ध्रा, पत्रकार गणेश अग्रवाल, अनिल गर्ग सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।