नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एसआईआई) ने देश में वैक्सीन के पर्याप्त स्टाक और कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को देखते हुए कोविशील्ड के बूस्टर डोज के लिए भारत के ड्रग रेगुलेटर की मंजूरी मांगी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (डीसीजीआई) को एक आवेदन में सीरम में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने कहा है कि बिट्रेन की दवा नियामक एजेंसी ने पहले ही एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की बूस्टर खुराक को मंजूरी दे दी है।
एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार प्रकाश कुमार सिंह ने मंगलवार को आवेदन में कहा कि दुनिया महामारी को देखते हुए कई देशों ने कोरोना टीकों की बूस्टर खुराक देना शुरू कर दिया है। हमारे देश के लोगों के साथ-साथ अन्य देशों के नागरिक जिन्हें पहले ही कोविशील्ड की दो खुराक दी जा चुकी है, वे भी लगातार बूस्टर खुराक के लिए हमारी फर्म से अनुरोध कर रहे हैं।आप जानते हैं कि अब हमारे देश में कोविशील्ड की कोई कमी नहीं है और महामारी और नए वैरिएंट को देखते हुए वैक्सीन की बूस्टर डोज की मांग दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है।