500 लीटर चोरी का डीज़ल जप्त, कुसमुंडा पुलिस की कार्रवाई
कोरबा पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जो दिनांक 04.12.2021 को रात्रि गश्त दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि कुसमुण्डा खदान वर्कशाप नंबर 1 पटटा लाईन की तरफ से होते हुये कुछ लोग खदान में खड़ी वाहनो से डीजल चोरी कर ले जा रहे है कि इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला व थाना कुसमुण्डा पुलिस टीम के द्वारा पटटा लाईन के पास घेराबंदी किया गया जो कुछ समय पश्चात कुसमुण्डा खदान वर्कशाप नंबर 1 तरफ से 02 मोटर सायकल व 01 आटो आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोकवाने पर उसमें बैठे कुछ लोग उतरकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना अपना नाम
01. सुनील चौहान पिता रामाधीन चौहान उम्र 32वर्ष निवासी कोहड़िया कोरबा
02. सोनू उर्फ शहनाज मेमन पिता अब्दुल हफीज उम्र 38वर्ष निवासी रामसागर पारा कोरबा, 03. आलोक सागर पिता राजेश सागर उम्र 19वर्ष निवासी पुरानीबस्ती कोरबा,
04. काली जोगी पिता छविलाल जोगी उम्र 32वर्ष निवासी पुरानीबस्ती कोरबा का निवासी होना तथा कुसमुण्डा खदान वर्कशाप नंबर 01 में खड़ी वाहनों से डीजल चोरी कर लाना बताये। जिनके कब्जे से 35-35 लीटर वाले जरीकेन में भरा 14 जरीकेन डीजल करीब 500 लीटर ,02 मो.सा. हीरो स्प्लेण्डर व बजाज पल्सर तथा एक सवारी आटो, कुल कीमती करीब 03 लाख रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध धारा 41 (1-4) दप्रसँ/ 379 भादवि के तहत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
थाना कुसमुण्डा व पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला क्षेत्रांतर्गत लगातार डीजल कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, सउनि विभव तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक, लक्ष्मी प्रसाद रात्रे, आरक्षक रामविलास चौहान, प्रांजल तिवारी, सैनिक पवन राजवाड़े व सुखनंदन टंडन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
*गिरफ्तार आरोपीगण :-*
01. सुनील चौहान पिता रामाधीन चौहान उम्र 32वर्ष निवासी कोहड़िया कोरबा,
02. सोनू उर्फ शहनाज मेमन पिता अब्दुल हफीज उम्र 38वर्ष निवासी रामसागर पारा कोरबा,
03. आलोक सागर पिता राजेश सागर उम्र 19वर्ष निवासी पुरानीबस्ती कोरबा,
04. काली जोगी पिता छविलाल जोगी उम्र 32वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोरबा