- *आज का मुख्य चिंतन विषय*
समाज व देशहित में जारी,
*’भारतीयों की मूल आजादी’*
जब हम और हमारी सरकारें पूरे देश में पूर्ण शराबबंदी को स्वीकारेंगे नहीं,
तब तक भारत देश की स्वतंत्रता को भारतियों की स्वतंत्रता नहीं समझेंगे।
‘शराब और शराबियों से भारत देश की छवि धूमिल हो रही है’
लोग जब सुबह उठते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाईल फोन पर किसी भारतीय औरत की नंगी तस्वीर देखने को मजबूर है,
कारण – शराब और शराबी
किसी मासूम बच्ची से अनैतिक संबंध और हत्या,
कारण – शराब और शराबी
हर किसी खुशी के अवसर पर अनेक सड़क हादसा,
कारण – शराब और शराबी
‘एक छोटा गांव व कस्बा से लेकर पूरे देशवासियों को खुशियां देने में सक्षम’
हमारे देश-प्रदेश की राजधानियों के कोर्ट-कचहरी में चल रहे अनगिनत
प्रकरण से परेशान बर्बाद लोग व होने वाले असामयिक मृत्यु/आत्महत्याएं,
कारण – शराब और शराबी।
उपरोक्त सभी तथ्यों पर आधारित अनगिनत प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष घटनाओं को देखते हुए उन्हें रोकने का सिर्फ एक ही विकल्प है।
वर्तमान प्रधानमंत्री, माननीय मोदी जी अपने इस शासनकाल में देश में पूर्ण शराबबंदी कानून पारित करायें।
भारत देश और हम भारतीयों को विश्व में सर्वाधिक सम्मान दिलायें।
संपादक : नव-ऊर्जा
दैनिक समाचार पत्र, कोरबा
ईमेल: newsdesk411@gmail.com
मोबाइल नं. 7987940161
वेबसाइट: dainik navurja
वाट्सऐप ग्रुप : Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/CrykFJdGzw03TD80VhzYRH