रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों गाय के गोबर से बनी चप्पल आकर्षण के केंद्र बनी हुयी है. इन चप्पलों की खास बात यह है की ये पानी में ख़राब नहीं होंगी. रायपुर के गोकुलनगर गोठान में इन्हे बनाया जा रहा है. ग्वार गम, चुना पाउडर, मैदा लकड़ी से इन्हे बनाया जा रहा है. गोबर से ब्लड प्रेसर और शुगर की बिमारियों को भी कण्ट्रोल किया जा सकता है.
अब तक विभिन्न जिलों से 700 चप्पलों का ऑर्डर भी किया जा चूका है. मुंबई से भी सात जोड़ी चप्पलें मंगाई गयी हैं.