नीलगिरी में जनरल विपीन रावत का हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया, इस हादसे में जनरल विपीन रावत सहित उनकी पत्त्नी मधुलिका रावत की दर्दनाक मौत हो गई।
सैन्यकर्मियों एवं देश का सम्मान बढ़ाने वाला जनरल विपिन रावत की अमिट शौर्य गाथा को देश और दुनिया कभी न भूल पाएंगे। जनरल रावत के पार्थिक शरीर को आज दिल्ली लाया जा रहा है,
भारत के रक्षा प्रमुख जनरल विपीन रावत के आकस्मिक निधन पर भारत सहित पूरी दुनिया के शीर्ष नेताओं, आर्थिक जगत, फिल्मी जगत एवं सामाजिक क्षेत्रों के जाने-माने हस्तियों ने परिवार और देश के लिए शोक संदेश भेजे हैं।