भारतीय सेना का सिपाही सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
कोरब navurja

इंजीनियर की जान पर भारतीय सेना के सिपाही का एकतरफा प्रेम भारी पड़ा। प्रेमिका के विवाह के बाद भी उसे हासिल करने के लिए सिपाही ने खौफनाक साजिश रचकर पति की हत्या सुपारी देकर करवा दिया। अब उसके हाथ प्रेमिका तो नहीं लगी पर उसे जिंदगी भर का गम देकर अंधा प्रेम सलाखों के पीछे चला गया है।
कोरबा जिले के रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम करुमौहा में 22 अक्टूबर को शाम करीब 5 बजे इंजीनियर कुलदीप सिंह बंजारे पिता गया प्रसाद बंजारे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मामले में रजगामार चौकी में अपराध क्रमांक 548/2021 धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण में विशेष टीम का गठन कर 3 टीमों को अलग-अलग टास्क सौंपा गया। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि घटना दिनांक एवं घटना के पूर्व मृतक के घर पर एक मोटरसाइकिल में 3 लोग आए थे जो नए लोग थे व इनका चेहरा बंधा हुआ था। ये लोग मृतक को घर से बाहर दूर ले जाकर बातचीत किया करते थे। इस आधार पर रजगामार, बालको, कोरबा शहर, उरगा एवं अन्य स्थानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की पड़ताल एवं अज्ञात आरोपी के आने-जाने के सभी संभावित रास्तों में रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। ज्ञात हुआ कि पालेश्वर दास मानिकपुरी, मंगलदास महंत एवं चंद्रादास घटना दिनांक एवं घटना के पूर्व भी मृतक से आकर मिले थे। इस आधार पर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ में अहम खुलासा हुआ।
0 शादी के पहले और बाद में भी इंकार
मृतक कुलदीप बंजारे की शादी 1 वर्ष पूर्व बिंदु बंजारे के साथ हुई है। आरोपी संजीव साहू उर्फ संजू साहू पिता चैनू राम साहू सेना में सिपाही है और पोस्टिंग लद्दाख में है, वह बिंदू बंजारे से प्रेम करता था किन्तु अलग-अलग जाति के होने के कारण विवाह करने से बिंदू ने मना कर दिया था। संजीव साहू विवाह के बाद भी बिंदू बंजारे के साथ प्रेम संबंध रखने दबाव बनाने लगा जिसे मना कर दिया। संजीव ने बिंदू के पति कुलदीप को रास्ते से हटाने की योजना बनाई ताकि प्रेम सम्बन्ध बना रहे इसके लिए अपने मित्र पालेश्वर दास मानिकपुरी से 2 लाख 30 हजार रुपए में सुपारी देकर सौदा तय हुआ। पालेश्वर ने मंगल दास एवं चंद्रा दास के साथ मिलकर योजना बनाई। संजीव ने कुलदीप और उसके घर का फोटो मोबाइल के माध्यम से इन्हें भेज दिया। आरोपीगण कुलदीप बंजारे के घर आकर गड़ा धन खोजने के नाम पर दोस्ती किए और एकांत में ले जाकर बात करने लगे। 3-4 दिनों तक बात करने के बाद 22 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे तीनों आरोपी कुलदीप के घर आए और गड़ा धन के मामले में बात करने के बहाने ग्राम करूमौहा के जंगल में ले जाकर चाकू मारकर हत्या कर दिए।
आरोपी संजीव साहू से मिले रकम से बालेश्वर ने एक ट्रैक्टर फाइनेंस में खरीदा। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल एवं खरीदा गया ट्रैक्टर जप्त कर लिया है। प्रकरण के मास्टर माइंड संजीव साहू उर्फ संजू साहू पिता चैनू राम साहू निवासी ग्राम भैंसों थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा, पालेश्वर दास मानिकपुरी पिता स्व. दास मानिकपुरी 40 वर्ष बलौदा, मंगल दास महंत पिता माखन दास महंत 28 वर्ष निवासी बुची हरदी बलौदा एवं चंद्रादास पिता स्व. जंगल दास 35 वर्ष निवासी नगला थाना बलौदा को जेल दाखिल करा दिया गया है।