हाई स्कूल मैदान जांजगीर में पंडवानी गायन की हुई शुरुआत
कृषि उपज मंडी प्रांगण में मिलेट मिशन, फसलों में कीट प्रबंधन, रोग प्रबंधन के कार्यक्रम का भी किया जा रहा आयोजन जांजगीर चांपा 1 फरवरी 2023/ जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 के अवसर पर आज हाईस्कूल मैदान जांजगीर में पंडवानी गायिका ऋतु वर्मा द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की शुरुआत की गई। इसी प्रकार कृषि उपज मंडी प्रांगण में मिलेट मिशन, फसलों में कीट प्रबंधन, फसलों में रोग प्रबंधन के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास पंजीयन एवं स्टांप मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में अपराह्न 3 बजे हाईस्कूल मैदान जांजगीर में शुभारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही आज शाम 5:30 बजे से स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति तथा रात्रि 8:30 बजे से श्री दीपक चंद्राकर, लोकरंग अर्जुंदा द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य एवं गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।
CMO Chhattisgarh DPR Chhattisgarh