दिनांक 28 जनवरी को शाम 5 बजे मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया, मुख्य अतिथि का फूलमाला और गीत के साथ स्वागत किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद दीपका की अध्यक्षा श्रीमति संतोषी दीवान जी शामिल हुईं।

उन्होंने संस्था और संस्था से जुड़े हुए सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि हमारे दीपका नगर में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा इतनी सुंदर प्रस्तुति की कल्पना मैंने नहीं की थी, निश्चित रूप में आप लोगों की तैयारी इस सुंदर मंच पर साकारात्मक रूप से देखने को मिल रही है। उन्होंने संस्था से जुड़े सभी लोगों की सराहना की और कहा इतने सुंदर कार्यक्रम आप लोगों ने जो तैयार किया जिसे होनहार बच्चों ने भी अच्छे से उसका निर्वहन किया।

उन्होंने साथ में यह भी कहा कि भविष्य में आर एन इंग्लिश स्कूल जो की अभी मिडिल तक की ही शिक्षा प्राप्त करवा रहा है, मै ईश्वर से प्रार्थना करती हूं की जल्द ही ये स्कूल हायर सेकेण्डरी तक हो और स्कूल से संबंधित किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता है तो निसंकोच मुझसे आकर कहें। इस समारोह में छोटे-बड़े सभी क्लास के बच्चों ने देशभक्ति नृत्य छत्तीसगढ़ी, बांग्ला, असमिया, संबलपुरी, ब्रिज, पंजाबी, राजस्थानी,गुजराती,हिंदी,भक्ति
और अन्य गानों के साथ कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर समा बांधा।

संस्था के समन्वयक (कोर्डिनेटर) श्री सब्यसाची नाग ने मंचीय भाषण के दौरान कहा कि अतिथि देवो भव के साथ हम अपना 6वां भव्य वार्षिकोत्सव समारोह मना रहे हैं। 2016 में स्थापित आर एन इंग्लिश स्कूल दीपका ने विकास और उपलब्धियों के सात शानदार वर्षों की यात्रा की है। सत्र 2017-18हमारे लिए सुनहरा मौका था जहां 8वीं कक्षा के हमारे पहले बैच ने विभिन्न स्कूलों में प्रवेश लेकर हमारे स्कूल का नाम रोशन किया है।

हम समग्र विकास और सहभागी दृष्टिकोण में विश्वास करते हैं। आर एन इंग्लिश स्कूल के निदेशक ने बताया की यह कार्यक्रम है, जिसमें बच्चों को आत्मीयता का भाव सिखाया गया। इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों को पारिवारिक और सामाजिक प्रेम का संदेश दिया गया है जो बच्चों को प्रेम का महत्व सिखाता है। अपने माता-पिता और समाज के प्रति प्रेम भाव का महत्व सिखाते हैं।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को सामने लाना है यहां से निकलकर देश का नाम रोशन करें और अपनी ख्याति फैलाएं इस वार्षिकोत्सव में यह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एक आत्मविश्वास पैदा करता है डांस, नृत्य बच्चों को मानसिक और शारारिक रूप से तैयार करता है जो आगे चलकर भविष्य में देश हित में और विश्व में काम कर सके।

संस्था की प्राचार्या श्री मति रेणु तिवारी ने बताया कि जैसा हम सभी जानते हैं, कि कोवीड 19 की वजह से हम और आप ही नही बल्कि पूरा देश प्रभावित हुआ है, और जिससे हमारा स्कूल भी प्रभाव में था और हम एक लम्बे अंतराल के बाद स्कूल का कार्यक्रम लेकर आप सब के समक्ष उपस्थित हुए हैं। आपके अपने ही बच्चे हैं जो भी इनमे छोटी मोटी गलतियां हमारे बच्चों और संस्था की तरफ से होंगी उनको नजर अंदाज करते हुए कार्यक्रम का भरपूर आनंद आप लोग लीजिए। और अपनी तालियों से हमारे बच्चों का उत्साह बढ़ाते रहिए।


स्कूल की उप प्राचार्या श्री मति शिमला यादव ने कार्यक्रम में आए सभी का आभार जताया।


साथ ही स्कूल के शिक्षक श्री आनंद सर,अनिता पंकज,सरोज महंत,तारा तंवर,मीरा, रश्मि बारेठ प्रीति मैम ,,केशर,आफरीन, प्रीति शर्मा, हेमलता जी एवं स्कूल के सभी टीचिंग एवम नॉन टीचिंग स्टाफ ने कार्यक्रम में अपना भरपूर योगदान दिया। जो की सराहनीय है।

नोट – नव ऊर्जा अख़बार, वेब पोर्टल एवं यु ट्यूब चैनल में कार्य करने के लिए संपूर्ण छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले, ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर से पत्रकारों की आवश्यकता है संपर्क करें 7999043698/7987940161