बांग्लादेश ने सेंचुरियन में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 141 गेंद शेष रहते 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर बांग्लादेश पहली बार वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हुई है।
बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करते हुए तस्कीन अहमद के पांच विकेटों की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 37 ओवर में 154 रन पर ढेर कर दिया और फिर 26.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए कप्तान तमीम इकबाल ने नाबाद 87 रन और लिंटन दास ने 48 रन बनाए। तमीम ने अपने करियर की 52वीं हाफ सेंचुरी जड़ी। उन्होंने 82 गेंदों पर 14 चौके लगाए। वहीं, दास ने 57 गेंदों पर आठ चौके जड़े। शाकिब अल हसन ने 20 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। इससे पहले, जनवरी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, जहां वनडे सीरीज में टीम को 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज की है।
इससे पहले, तस्कीन अहमद की घातक गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 154 रन पर ढेर कर दिया। तस्कीन ने 9 ओवर में 35 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीत में शानदार योगदान देने के लिए तस्कीन को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी थी। क्विटंन और जानेमन के बीच पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई थी। लेकिन उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला ऐसा चला कि 100 रन के अंदर ही अफ्रीका के पांच विकेट गिर गए। जानेमन मलान ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए।
क्विटंन डिकाक 8 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। वेरेने 16 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें तस्कीन ने बोल्ड किया। वेन डर 10 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। डेविड मिलर 31 गेंद में 16 रन बना सके। महाराज 39 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।