बरमकेला में स्थित हॉस्टल पारा के श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर खपरापाली से मिट्टी लाकर शिव मंदिर परिषद में सुबह से शाम तक बनाया मिट्टी से 18108 पार्थिव शिवलिंग।शाम तक 18108 पार्थिव शिवलिंग बनाकर  पुष्पा से सजाया तथा  विधि विधान के साथ पार्थिव  शिवलिंग का पूजन किया।
और  गन्ना रस , दही ,पञ्चामृत, गंगाजल ,दूध,शिवलिंग का अभिषेक किया।

सारे श्रद्धालुओं ने फूल बेलपत्र और नारियल शिवलिंग  पर अर्पण कर अपनी  अपनी मनोकामनाएं
नंदी महाराज को सुनाएं तथा  सारे श्रद्धालुओं ने गीत गाकर भगवान शिव को रिझाया। पूजा संपन्न कर सारे  पार्थिव शिवलिंग को पलाश वृक्ष के नीचे विसर्जित किया गया तत्पश्चात सारे श्रद्धालुओं ने प्रसाद लेकर अपने घर को पलायन किया

आयोजन करता – ललित नायक , तारा नायक , नायक परिवार सुखलाल साहू ,नर्मदा साहू , स्व सहायता समूह  राधे शक्ति बरमकेला फाल्गुन चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव ने बैरागी छोड़कर माता पार्वती के संग विवाह करके गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था। इसी वजह से हर वर्ष फाल्गुन चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की खुशी में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है


🏥 लहरे आयुष हेल्थ क्लिनिक 🏥
पंचकर्म सेंटर
Dr. S. Lahare Madam👩‍⚕️ (Bams)
Ayush Physician

मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, त्वचा रोग, सर्दी-बुखार, कमर एवं हड्डी दर्द, बवासीर, भगंदर, वात रोग, जोड़ों का दर्द, पाचन संबंधित समस्या, शुगर, बीपी, थायराइड, मोटापा, शरीर में सूजन, मूत्र संबंधित समस्या, पोस्ट कोविड समस्या, स्वांस रोग, स्त्री-पुरुष एवं बच्चों से संबंधित समस्या, महिलाओं में सफ़ेद पानी का आना, महीने में दर्द, महीना देरी से आना इत्यादि

समय सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक

माह के प्रथम गुरुवार और प्रत्येक पुष्य नक्षत्र को बच्चों कि शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु स्वर्ण प्राशन कराया जाता है।

🏥 पता 📩➖खंडेलवाल पेट्रोल पम्प के आगे, नूतन टेंट हॉउस के सामने, सराईपाली रोड, सरसींवा
Dr. 📲 No ➖7024188808