बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना की चपेट में एक के बाद एक बड़े-बड़े हस्ती आ रहे हैं. कोरोना का कहर बेलगाम है. हाल ही में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी को तेज बुखार आया था. इसके बाद उन्हें रायपुर के रामकृषण हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जस्टिस गौतम भादुड़ी का इलाज जारी है.

34 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित

बिलासपुर में कोरोना के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं. कोरोना केसेस को देखकर हर कोई सहम रहा है. बिलासपुर में शुक्रवार को 1189 कोरोना के नए केस मिले थे. जबकि अबतक 34 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 25 हजार से ज्यादा लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

कोरोना से 275 लोगों की मौत

बता दें कि बिलासपुर में 8716 कोरोना के एक्टिव केस हैं. अब तक बिलासपुर में कोरोना से 275 लोगों की मौत हो चुकी है. बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग कोरोना पर लगाम लगाने में दिन रात एक कर रहा है. लोगों से कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं.