4 कोरोना मरीज़ की इलाज के दौरान हुई मौत

रायपुर. राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में कोरोना विस्फोट रोजाना हो रहे है. आज केवल राजधानी रायपुर के जो मरीजों के आंकड़े मिले है वो बेहद चौंकाने वाले है.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्र बताते है कि आज पॉजिटिव मरीजों की संख्या केवल राजधानी की 1600 से अधिक है. हालांकि इसमें ज्यादातर वहीं लोग है जिनके परिवार में पहले से कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं पूरे प्रदेश में आज आंकड़ा 5 हजार 400 के पार जा पहुंचा है.
आपको बतातें चले कि कोरोना का ओमीक्रोन स्वरूप अब नए रूपों में बंटकर ज्यादा ताकतवर बनता जा रहा है. ओमीक्रोन (बी.1.1.529) स्वरूप के तीन उपरूप( सब-वेरिएंट) बीए.1, बीए.2 और बीए.3 विकसित हो गए हैं. ओमीक्रोन के फैलाव पर नजर रखने वाले भारतीय वैज्ञानिकों का कहना है कि देश में बीए.1 उपरूप ने तेजी से फैलकर डेल्टा स्वरूप की जगह लेनी शुरू कर दी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसे प्रमाण नहीं मिले हैं जिससे यह कहा जा सके कि ओमीक्रोन के मुकाबले उसके उपरूप ज्यादा घातक संक्रमण फैलाते हैं.