मीटिंग के बाद बोले सिंहदेव- मामला भविष्य के गर्भ में है, जो कहेंगे सीएम कहेंगे
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान मचा हुआ है. विधायक बृहस्पत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव विवाद मामले में मीटिंग खत्म हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ लंबी चर्चा चली. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सीएम बघेल के चैंबर से बाहर निकले. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे मीटिंग के बारे में पूछा, तो सिंहदेव ने चलते-चलते कही कहा कि मामला भविष्य के गर्भ में है, जो कहेंगे सीएम कहेंगे. इतना कहकर निकल गए.
मीटिंग की बाद भी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की नाराजगी खत्म नहीं हुई है. उनके चेहरे के हाव-भाव नाराजगी जाहिर करने के लिए काफी है, लेकिन मीटिंग के बाद सीएम भूपेश बघेल अपने चैंबर में ही हैं. सिंहदेव ने सारी जानकारी सीएम देंगे. ऐसा कहकर चले गए हैं, जिससे मीटिंग की बातें साफ नहीं हो पा रही है.
जानकारी के मुताबिक टीएस सिंहदेव विधानसभा से वापस अपने बगला पहुंच गए हैं. बंगले में कई विधायक भी मौजूद हैं. सिंहदेव अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे हैं. बंगले में खुज्जी विधायक छन्नी साहू, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, बैंकुठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव मौजूद हैं.