नईदिल्ली 28 जनवरी 2022. चीन के जिस वुहान शहर से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलना शुरू हुआ था, अब वहीं के वैज्ञानिकों ने नए कोरोना वायरस ‘NeoCov’ को लेकर चेतावनी जारी की है. इनका कहना है कि इस वायरस ने दुनिया के दरवाजे पर दस्तक दे दी है. जो इतना घातक है कि हर तीन संक्रमित में से एक की जान ले सकता है. वैज्ञानिकों ने कहा कि ये नया कोरोना दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिला है. हालांकि वैज्ञानिकों ने अपनी चेतावनी के साथ ही ये भी कहा कि नियोकोव कोई नया खतरा नहीं है.

वुहान के वैज्ञानिकों का कहना है कि नियोकोव बेहद खतरनाक वायरस है. इसकी संक्रमण और मृत्यु दर काफी ज्यादा है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि हर दिन में से एक मरीज की जान चली जाती है इस संक्रमण से संक्रमित होने पर. रूस की समाचार एजेंसी स्पुतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बेहद खतरनाक वायरस है, जो मार्स सीओवी वायरस से ताल्लुक रखता है. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कोई नया वायरस नहीं है. इससे पहले यह 2012 और 2015 में भी सामने आ चुका है.

वैज्ञानिकों ने कहा है कि नियोकोव वायरस चमगादड़ में पाया गया है. यह आमतौर पर जानवरों में ही फैलता है. लेकिन बायोरेक्सिव (Biorxiv) वेबसाइट की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है. वुहान के वैज्ञानिकों ने भी दावा किया है कि अगर नियोकोव वायरस अपना एक भी वेरिएंट में बदलाव करता है तो यह इंसानों को भी संक्रमित करने में सक्षम हो सकता है.

रूस के वायरोलॉजी व बॉयोटेक्नालॉजी विभाग ने नियोकोव को लेकर गुरुवार को बयान जारी किया। इसमें कहा गया है कि फिलहाल नियोकोव इंसानों में सक्रिय रूप से फैलने में सक्षम नहीं है। अभी सवाल यह नहीं है कि नया कोरोनावायरस इंसान में फैलता है या नहीं, बल्कि इसकी जोखिम व क्षमताओं को लेकर और अध्ययन तथा जांच करने का है।