अवैध रेत खनन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सख्ती के महज एक घंटे बाद ही पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो नदी के तट से करीब 5 ट्रेक्टर रेत तस्करी करते हुए पकड़ा है। तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है।

कांकेर/ कोरबा। सीएम के निर्देश के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम एक्शन मोड पर आ गई है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो नदी के तट से करीब 5 ट्रेक्टर रेत तस्करी करते हुए पकड़ा है। तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। अवैध रेत खनन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सख्ती के महज एक घंटे बाद ही पुलिस एक्शन में आ गई है। रेत तस्करो पर चारामा क्षेत्र में भी बड़ी कार्रवाई हुई है। 8 हाइवा समेत 13 वाहन रेत की तस्करी करते पकड़े गए। जिले भर में आज रेत तस्करी करते 19 वाहन जब्त किए गए। कार्रवाई अभी भी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, कोरबा में पुलिस ने अलग-अलग जगह एक साथ छापा मार अवैध खनन में लगे 10 ट्रैक्टर जब्त किए हैं। इनके साथ 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं दो दिन पहले पकड़े गए रेत तस्कर के खुदकुशी के ड्रामे के बाद उसे भी जेल भेज दिया गया है। कोरबा SP भोजराम पटेल ने टीम बनाकर अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई की है। जब्त किए गए ट्रैक्टरों को खनिज विभाग को सौंपा जा रहा है।