रायपुर। बसंत पंचमी के दिन ही देवी सरस्वती का जन्म हुआ था, इसलिये इस दिन को विद्या की देवी मां सरस्वती की जयंती के रूप में मनाया जाता है। और सरस्वती का दर्जा हम शिक्षकों को देते है, जिस तरह से शिक्षक अज्ञान बच्चों को शिक्षा दे कर इस लायक बनता है की वह सही गलत की समझ रख सके।
ऐसे में प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार हड़ताल अवधि का वेतन राज्य सरकार से स्वीकृत करने की मांग पर बैठे सहायक शिक्षकों को राज्य सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने हड़ताल अवधि का वेतन स्वीकृत दे दी है। इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। हड़ताल अवधि का वेतन अवकाश के रूप में स्वीकृत किया जायेगा।