बिलासपुर- सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में महिलाओं से बदमीजी को लेकर दो पक्षो के बीच जम कर बवाल हुआ। बवाल के बाद दोनो पक्षो को जीआरपी थाने लाया गया जहां भी घण्टो तक गहमा गहमी रही। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस कल दिल्ली से रवाना हुई। ट्रेन में बिलासपुर के मोहम्मद शौकत व उनकी पत्नी व साली भी यात्रा कर रही थी। उनका रिजर्वेशन स्लीपर बोगी एस -6 में था। बोगी में ही दुर्ग के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र यात्रा कर रहे थे। जानकारी के अनुसार तीन बोगियों में 110 इंजीनियरिंग के छात्र थे जो कि किसी टूर से वापस आ रहे थे।

रात को जब ट्रेन झांसी पहुँची तो वहाँ से क़ई छात्रो ने अपने साथ लायी शराब की बोतलों को खोल कर शराब पीना शुरू कर दिया। मोम्मद शौकत के अनुसार छात्रो के साथ कुछ छात्राओं ने भी शराब पी। शराब पीने के बाद क़ई छात्र बोगी में ही स्मोकिंग करना शुरू कर दिये। जिससे की आस पास धुआं फैलने लग गया। धुंए के चलते शौकत के परिवार ने स्मोकिंग करने पर आपत्ति जताते हुए स्मोकिंग से मना किया।