बिलासपुर। बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में पिछले दिनों खुद पर आग लगाने वाले युवक की मौत होने के बाद अब SP पारुल माथुर ने TI शनिप रात्रे को लाइन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने दंडाधिकारी जांच के आदेश देते हुए SDM पुलक भट्‌टाचार्य को जांच की जिम्मेदारी दी है।

चार फरवरी की देर रात 12 बजे मंगला निवासी समीर खान पिता लतीफ खान सिविल लाइन थाने पहुंचा। उसने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली और दौड़ते हुए सिविल लाइन थाना परिसर में पहुंच गया। धू-धूकर जलते देख युवक को देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में आग बुझाकर उसे इलाज के लिए CIMS में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया था। 9 फरवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस सुरक्षा के बीच उसका अंतिम संस्कार किया गया।

SP ने की दंडाधिकारी जांच के लिए कलेक्टर से की अनुशंसा
इधर, इलाज के दौरान युवक की मौत होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगा है। लिहाजा, SP पारुल माथुर ने प्रकरण की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच के लिए कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर से अनुशंसा की थी। इसके साथ ही जांच होते तक उन्होंने TI शनिप रात्रे को लाइन अटैच कर दिया है।

ये रहेंगे जांच के बिंदु
युवक जहर खाकर CIMS में भर्ती था तो वह कैसे और किन परिस्थतियों में थाने पहुंच गया।

1. युवक थाने पहुंचा और खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगाकर थाने परिसर में कैसे घुस गया।

2. पुलिस पर भाई सादिक खान ने आरोप लगाया है कि आग लगाने के लिए उकसाया गया है, क्या यह सही है।

3. आत्मदाह करने वाले युवक ने थाने में पूर्व में कोई शिकायत की गई थी और उस पर क्या कार्रवाई की गई।

4 .युवक के खिलाफ पुलिस ने पहले क्या कार्रवाई की थी, उसके खिलाफ कैसे और किन परिस्थितियों में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

5. इसके साथ ही युवक की मौत को लेकर परिजन और अन्य लोगों के द्वारा कोई तथ्य प्रस्तुत किया जाएगा उसे भी जांच के बिंदुओं में शामिल किया जाएगा।