डी पुरंदेश्वरी की मौजूदगी में भूपेश सरकार के खिलाफ बनेगी रणनीति- रमन सिंह
रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने मिशन 2023 की तैयारी तेज कर दी है. इन दिनों लगातार बैठकों का दौर जारी है. चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी लगातार दौरा कर रहीं हैं. इसी बीच मिशन 2023 की चुनावी रणनीति के लिए बस्तर में बीजेपी चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रही है. इसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे
दरअसल, बीजेपी मिशन 2023 की चुनावी तैयारी में अभी से जुटकर अपने सभी मोर्चों को मज़बूत करने की क़वायद कर रही है. इसी कड़ी में बस्तर में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जहां मिशन 2023 का रोडमैप तैयार होगा. सभी दिग्गत नेता दो दिनों तक बस्तर में रायशुमारी करेंगे. भूपेश सरकार के ख़िलाफ़ रणनीति तैयार होगी. 1-2 सितम्बर को चिंतन शिविर का आयोजन होगा. आदिवासी सीटों पर बीजेपी की नज़र है. संघ समेत आनुषंगिक संगठनों के जुटने की भी खबर है.
मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि चिंतन शिविर बस्तर में तय हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नवीन की मौजूदगी होगी. चिंतन शिविर में शॉर्ट टर्म और लाँग टर्म स्ट्रेटजी क्या होगी? इस पर चर्चा होगी. हम राष्ट्रीय नेतृत्व के साढ़ खुलकर विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे.
बता दें कि इसके पहले बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि ढाई साल में छत्तीसगढ़ में जनजातीय समाज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.