नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. इस आग की चपेट में आने से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 15 महिलाएं और 2 पुरुष मजदूर शामिल हैं. जिस फैक्‍ट्री में आग लगी है, वो सैनेटाइजर बनाने की बताई जा रही है. इस कारखाने में ज्यादातर महिलाएं काम करती थीं. पीएमओ की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है.

फायर डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि इस प्लांट में जिस वक्त आग लगी, उस समय यहां 37 कर्मचारी काम कर रहे थे. 17 शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं 20 लोगों को प्लांट से निकाल लिया गया है. हालांकि फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद है. लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

इस घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि ”महाराष्ट्र के पुणे में फैक्ट्री में लगी आग के चलते मारे गए लोगों की खबर से आहत हूं. पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना.”

पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. PMNRF से मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए और इस घटना में घायल लोगों को 50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी.