भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में शनिवार को हुए हादसे में इंस्ट्रूमेंटेशन (ऑपरेशन) विभाग में कार्यरत ‘टेक्नोकेयर इंजीनियर’ की मौत हो गई. मृत कर्मी का नाम रोशन कुमार बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर को भिलाई इस्पात संयंत्र में मशीन-1 की लिफ्ट के पास दुर्घटना हुई, जिसमें ग्राम खोपली, उतई निवासी रोशन कुमार की ऊंचाई से गिरकर मौत गई है. सूचना पर मौके पर पहुंची भट्टी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.