करीब 19 हजार पटवारी (Patwari) अपनी मांगों को लेकर दो दिन के सामूहिक आवकाश पर चले गए हैं। आज और कल प्रदेशभर के पटवारी छुट्टी पर रहेंगे। पटवारियों के सामूहिक आवकाश पर जाने के कारण कई तरह के कामकाज पूरी तरह से ठप हो जाएंगे। पटवारी जियो फेंस गिरदावरी (Geo Fence Girdawari) के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे उधर सरकार की तरफ से कहा गया है कि पटवारी कामकाज बंद न करें।
भोपाल। मध्यप्रदेश के पटवारियों का आरोप है कि जियो फेंस एप से गिरदावरी करने पर दिक्कत आ रही है,सरकार को इसे वापस लेना चाहिए। पटवारियों का कहना है कि गिरदावरी एप में काम करने पर कई तरह की परेशानी आ रही है। इससे जब पटवारी खेत पर गिरदावरी करने पहुंचता है तो एप दूसरे खेत पर पहुंचा देता है फिर गलत फोटो एप पर अपलोड हो जाता है, जिससे किसान परेशान होंगे। इसके अलावा फोटो लेने के लिए बीच खेत में जाना पड़ता है खेत गीले होने कारण पटवारी खेत के बीच में नहीं पहुंच पाता है। साथ ही खेत मे जहरीले कीड़े का भय बना रहता हैष गिरदावरी करने नेटवर्क की जरूरत होती है और कई गांवों में नेटवर्क की समस्या होने से गिरदावरी नहीं हो पाती।
जियो फेंस गिरदावरी को लेकर जिले स्तर पर लंबे समय से विरोध कर रहे है। हड़ताल पर जाने के कारण कई तरह के काम प्रभावित होंगे जिसमें आय-जाति के सर्टिफिकेट, जमीन का नक्शा व खसरा रिपोर्ट, खेतों का सर्वे, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ आदि कामों पर बड़ा असर पड़ेगा।